Charkhi Dadri: ग्रामीणों ने स्कूल में काटा बवाल, प्रिंसिपल के तबादले की मांग
Jul 20, 2024, 17:47 PM IST
Haryana News: चरखी दादरी के गांव मोड़ी के शहीद राजबीर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में ग्रामीणों ने सरपंच की अगुवाई में पहुंचकर काफी हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने जहां स्कूल की अव्यवस्थाओं का रोना रोया वहीं विद्यार्थियों को घर भेजकर स्कूल बंद कर दिया. साथ ही निर्णय लिया कि स्कूल के हालातों में सुधार होने के बाद ही स्कूल को खोला जाएगा. हालांकि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास भी किया बावजूद इसके ग्रामीण अपनी मांगों पर डटे हुए हैं.