Clerk strike Haryana: हरियाणा में क्लर्क स्ट्राइक को लेकर ये क्या बोल गए `आप नेता`, देखें वीडियो
Jul 30, 2023, 16:45 PM IST
Pay Grade Strike: हरियाणा में बाबू यानी की क्लर्क लगातार हड़ताल पर हैं, जिसके चलते सरकारी काम काम ठप पड़े हैं. सरकारी काम ठप होने के कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्लर्कों की मांग है कि उनका वेतन 34400 की जाए. इस पर आप के हरियाणा प्रदेश प्रभारी सुशील गुप्ता ने कहा कि अगर मौका मिला तो वह सदन में क्लर्कों के पे-ग्रेड का मुद्दा जरुर उठाएंगे. देखें ज़ी मीडिया के खास प्रोग्राम शुद्ध देसी हरियाणा के साथ देसी अंदाज....