हरियाणा - क्लर्क हड़ताल का 27वां दिन, सुनिए सरकार के फैसले के बाद क्लर्क ने क्या कहा...
Jul 31, 2023, 15:45 PM IST
हरियाणा - क्लर्क हड़ताल का 27वां दिन है. , जिसके चलते सरकारी काम काम ठप पड़े हैं. सरकारी काम ठप होने के कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्लर्कों की मांग है कि उनका वेतन 34400 की जाए.ऐसे में देखिए ग्राउंड जीरो से क्लर्क हड़ताल की ताजा अपडेट सुनिए हरियाणा सरकार के फैसले के बाद क्लर्क ने क्या कहा...