Haryana News: होडल में रैली के दौरान नायब सैनी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, कहा- जनता को विश्वास नहीं
Nayab Saini: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने होडल विधानसभा क्षेत्र के गांव औरंगाबाद में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक देश पर राज किया है. सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी जनता से वोट मांगने की अपील कर रही है. लेकिन जनता कांग्रेस पर विश्वास नहीं कर रही है, बल्कि नरेंद्र मोदी जी की गारंटी पर विश्वास जता रही है. उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन देकर चूल्हे के धुएं से निजात दिलाने का कार्य किया.