Gurugram: राहुल गांधी के 295 सीट वाले बयान पर नायब सिंह सैनी ने साधा निशाना, बोले `बचपना है`
Jun 03, 2024, 16:34 PM IST
Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राहुल गांधी के 295 सीट जितने वाले बयान पर साधा निशाना. बोले 'राहुल गांधी में है बचपना,उनकी सोच और उनकी नीति में भी बचपना आता है नज़र. राहुल गांधी देश के गौरव और सम्मान को कम करने में लगे हुए हैं'. एग्जिट पोल पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा 'एग्जिट पोल में मोदी सरकार को 400 सीट मिलती हुई आ रही है नजर.हरियाणा में भी 10 लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर भी खिलेगा कमल'.