Haryana News: `कांग्रेस की गुंडागर्दी और दबंगई पर फुलस्टॉप`- CM नायब सैनी
Jul 24, 2024, 14:58 PM IST
Haryana Politics: CM नायब सिंह सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को ट्वीट कर जवाब दिया है. उन्होंने कहा है 'म्हारा हरियाणा नॉनस्टॉप हरियाणा है'. यहां गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और अपराधों पर फुलस्टॉप लगा है. कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा था की नायब सिंह सैनी सरकार को अपने 'नॉन-स्टॉप हरियाणा' नारे को 'फुल स्टॉप हरियाणा' में बदलना चाहिए. और आरोप लगाया था की भाजपा शासन ने निवेश, औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन, फसल पर पूर्ण रोक लगा दी है.