Haryana News: करनाल उप चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा बोले- कोई जरूरत नहीं
नवीन कुमार श्योराण Fri, 29 Mar 2024-5:36 pm,
Karnal by election: मुख्यमंत्री नायब सैनी को करनाल से उप चुनाव लड़ना चाहिए या फिर नहीं इसको लेकर कांग्रेस के सीनियर नेता अशोक अरोड़ा ने निशाना साधा है. अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में ऐसे बहुत से उदाहरण है, जहां एक साल तक चुनाव नहीं हुए जैसे सांसद रतन लाल कटारिया के निधन के बाद कोई चुनाव नहीं हुआ. इसलिए मैं यह समझता हूं कि मनोहर लाल को इस्तीफा नहीं देना चाहिए था, पता नहीं उन्होंने जल्दबाजी में या गुस्से में इस्तीफा दे दिया और चुनाव आयोग को भी इतनी जल्दी नहीं करनी चाहिए थी. क्योंकि इससे पब्लिक और पार्टियों पर अधिक खर्च पड़ता है. इसलिए करनाल का उपचुनाव कराने की कोई जरूरत नहीं थी.