Haryana Video: हर्बल हुक्के के नाम पर परोश रहे निकोटिन, 4 गिरफ्तार
Apr 20, 2023, 13:03 PM IST
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के निर्देश के बाद पंचकूला के विभिन्न हुक्का बारों पर पुलिस ने छापा मारा. हर्बल हुक्का बार की आड़ में निकोटिन परोसा जा रहा था. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान अलिफ लैला हुक्का बार से पुलिस को निकोटिन प्रोडक्ट मिले. पुलिस ने आकाश, नरेश, रितिक समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया.