Nuh violence: नूंह की घटना के बाद हरियाणा में खाप पंचायतों ने पारित किया निंदा प्रस्ताव
Aug 05, 2023, 18:02 PM IST
Haryana Farmers: नूंह की घटना के बाद हरियाणा में खाप एक्शन मोड में नजर आई है, आज जींद में हुई मीटिंग में किसान और पंचायतों ने कई प्रस्ताव पारित किए हैं. सर्वधर्म सम्मेलन में खापों,किसानों और अलग-अलग संगठनों ने हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता पूरे देश में बहाल करने के लिए मुहिम चलाई है. वहीं आज की इस मीटिंग में बीजेपी, आरएसएस के साथ-साथ बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया है. सम्मेलन में कंडेला खाप, माजरा खाप, मोर खाप, दहाड़न खाप, चहल खाप, बिनैन खाप, थुवा तपा,उझाना खाप, आदि कई खापों के सदस्य मौजूद रहे. पंचायत का कहना है कि हरियाणा का भाईचारा नहीं बिगड़ने दिया जाएगा. देखें पूरी वीडियो