Irrigation Policy: बाढ़ के पानी को इकट्ठा कर हरियाणा के इन जिलों में की जाएगी सिंचाई, जानें सरकार की नई योजना
नवीन कुमार Fri, 23 Feb 2024-4:25 pm,
Haryana Flood water Collection policy: बारिश के मौसम में जल स्तर बढ़ जाता है, जिसके कारण बाढ़ के हालात पैदा हो जाते हैं. हरियाणा सरकार ने अपने 2024 के बजट में इस पर विशेष ध्यान देते हुए बाढ़ के पानी को संग्रहित करने की योजना बनाई है. दरअसल बारिश के मौसम में जल प्रवाह 24,000 क्यूसेक से अधिक हो जाता है. थोड़े समय के लिए उपलब्ध इस अतिरिक्त पानी को इकट्ठा किया जाएगा और पानी की कमी वाले जिलों जैसे भिवानी, चरखी दादरी और हिसार में सिंचाई के लिए पानी ले जाने के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी. साथ ही पानी की कमी से जूझने वाले राजस्थान को भी पानी उपलब्ध करवाने के लिए पाइपलाइन बिछाई जाएगी. इस पानी का उपयोग सिंचाई और पीने के उद्देश्य के लिए किया जाएगा.