Ballabhgarh Mandi: डीएपी न मिलने से फसल बुवाई में हो रही देरी, `सरकार के फ्री तेल` से निकल रहा किसानों का तेल
विपुल चतुर्वेदी Thu, 26 Oct 2023-1:59 pm,
Ballabhgarh Mandi: चुनाव नजदीक आते ही हरियाणा की बीजेपी सरकार जनसंवाद कार्यक्रम कर लोगों की समस्याएं जानने की कोशिश कर रही है. साथ ही तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बल पर किसानों की खुशहाली का दावा भी कर रही है, लेकिन सवाल है कि ये जमीनी स्टार पर सही कितना साबित हो रहा. एक और सरकार फ्री में किसानों को सरसों का तेल देने का दवा करती है, लेकिन कालाबाजारी करने वाले उसका भी 140 रुपये वसूल रहे हैं. ये हाल बल्लभगढ़ की मंडी में डीएपी लेने आए किसानों का हैं. विक्रेताओं का कहना है कि सरकार से उन्हें पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं की जा रही. वहीं किसानों का क्या है दर्द, सुनें उन्हीं की जुबानी-