Haryana news: न्यू ईयर पर अनोखी पहल, युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए बांटी गईं दूध और जलेबीयां
सोनी कुमारी Mon, 01 Jan 2024-1:54 pm,
नए साल का आज पहला दिन हैं. ऐसे में आपने अक्सर युवाओ को नशे से साल का आगाज करते देखा होगा. लेकिन हिसार में युवाओं ने नशे से दूर रखने और युवाओं को हरियाणा की संस्कृति से रूबरू करवाने के उद्देश्य को लेकर दूध और जलेबी बांटी जा रही है. शहीद भगत सिंह जनकल्याण मौर्चा से जुड़े युवाओं ने आज 9वां दूध महोत्सव मनाया है. सन्देश यहीं दिया गया हैं कि खुद के स्वास्थ्य का ध्यान रखे, फ़ास्ट फूड से और नशे से दूर रहे. आयोजनकर्ता को लीड कर रहे आशीष कुकी ने कहा कि युवाओं ने मिलकर इस मुहिम का आगाज किया और आज ये बड़ा रूप ले चुकी है.