Haryana Holi: यहां कृष्ण परंपरा के अनुसार मनाई जा रही होली, पूरे देश में होती है इस की चर्चा
सोनी कुमारी Mon, 25 Mar 2024-8:45 am,
आज होली का त्योहार है. देशभर में लोग इस खास दिन पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली का जश्न मनाते हैं. लेकिन पलवल बृज क्षेत्र के गॉव मर्रोली की होली देखने लायक होती है. बता दें पलवल, बृज क्षेत्र के गॉव मर्रोली में भगवान श्री कृष्ण के समय से चली आ रही परंपरा के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होली का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस क्षेत्र की होली हरियाणा नहीं पूरे देशभर में सबसे अलग मानी जाती है. यहां पर होली के दिन, जिस तरह से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाते हैं और इस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोग अपनी प्राचीन परंपरा को आगे बढ़ते आ रहे हैं. इस होली के कार्यक्रम में सभी लोग बारी-बारी से अपनी प्रस्तुति देते हैं और प्रतिभा दिखाते हैं. चौपाई प्रतियोगिता में ना केवल नौजवान ही नहीं बल्कि बुजुर्ग और छोटे बच्चे भी इस चौपाई प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाते हैं. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकार हरियाणवी वेशभूषा पहनकर अपनी प्रस्तुति दिखाते हैं. जिसका वीडियो भी हम आपको दिखा रहे हैं..