अगले 8 सालों में हरियाणा के इन 3 जिलों की खेती लायक जमीन हो जाएगी `खत्म`, पड़ सकता है अकाल!
May 21, 2023, 09:09 AM IST
Haryana Irrigation Department: रोहतक झज्जर और चरखी दादरी में लगातार धान की बुआई से जमीनी पानी का स्तर लगातार गिरता जा रहा है. हरियाणा सिंचाई विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रोहतक झज्जर और चरखी दादरी में धान की बुआई कम नहीं की गई तो अगले 8 से 12 साल में खेती लायक जमीन नहीं बचेगी. हरियाणा सिंचाई विभाग के इंजीनियर एंड चीफ ने इस चेतावनी को हल्के में लेने तीनों क्षेत्रों को गंभीर परिणाम भुगतने की बात भी कही है. देखें पूरी खबर