Jat Protest Video: एक बार फिर जाट समुदाय ने शुरू किया प्रदर्शन, आरक्षण समेत उठाए कई मुद्दे
Nov 20, 2023, 18:38 PM IST
Jat reservation Protest: आरक्षण की मांग को लेकर जाटा समुदाय के लोगों ने एक बार फिर से हुंकार भरी है. सोमवार को इसी मांग को लेकर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित हो रहे सम्मेलन के लिए झज्जर से जाट समुदाय के लोगों ने काफी संख्या में एकत्रित होकर दिल्ली के लिए कूच किया. इस दौरान जाट समुदाय के लोगों ने प्रदेश व केन्द्र सरकार को भी घेरा और स्पष्ट किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जाट समुदाय के लोग उसी पार्टी को अपना समर्थन देंगे. जो कि जाटों के अधिकारों को सुरक्षित रखने और जाट आरक्षण की मांग को पूरा करने के लिए वचनबद्ध होगी.