Haryana News: जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह का पार्टी से इस्तीफा, कहा- किसी से नहीं कोई नाराजगी
Sardar Nishan Singh: लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ साथ नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला तेज हो गया है. इस कड़ी में अब जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं ज़ी मीडिया से बात करते हुए निशान सिंह ने कहा कि उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है, उन्होंने परिस्थितियों के आधार पर जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. वहीं उन्होंने दूसरी पार्टी ज्वाइन करने करने के सवाल पर कहा कि वह अपने समर्थकों से चर्चा के बाद फैसला लेंगे.