हरियाणवी किसान इंग्लैंड से ले आया AC और Sunroof वाला ट्रैक्टर, जानें कीमत और फीचर्स
England Tractor In Haryana: एक तरफ जहां लोग काम धंधे की तलाश में विदेश का रुख कर रहे हैं, वहीं कैथल जिले के कौल गांव के रहने वाले बलबीर उर्फ ( बीरो ) ने कुछ अलग करने की ठानी. किसान बीरो सागवाल इंग्लैंड से 1 करोड़ 10 लाख रुपये का ट्रैक्टर ले आए और पराली प्रबंधन के काम मे तेजी लाने के लिए रूस से 1 करोड़ 7 लाख रुपये की बेलर मशीन मंगवाई. इंग्लैंड के ट्रैक्टर में AC चलता है और जो सनरूफ महंगी गाड़ियों में होता है वो इस ट्रेक्टर में भी लगा है.