Guinness World Records Book: हरियाणा की 9 वर्षीय बच्ची ने 1 मिनट में बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो
Drishti Phogat: हरियाणा के खातीवास गांव की बेटी दृष्टि ने गजब की प्रतिभा का परिचय देते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया है.यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी कि प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती है.हरियाणा के छोटे से गांव खातीवास निवासी 9 साल की दृष्टि फोगाट ने अपनी लेखनी से विश्व को अपनी प्रतिभा का दीवाना बना दिया है. दृष्टि ने एक मिनट में 54 सुंदर और आकर्षक शब्द लिखकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. दृष्टि ने कहा कि वह बड़ी होकर आईएएस बनना चाहती है. वहीं दृष्टि की मां ने कहा कि उन्होंने बेटी की लिखाई पर ध्यान दिया है. देखें वीडियो