kurukshetra Veer Bal Diwas: वीर बाल दिवस पर धार्मिक समागम में CM मनोहर लाल होंगे शामिल
वीर बाल दिवस समागम में गुरु साहिब के साहिबजादों को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे. यह समागम सिख रहित मर्यादा के अनुसार करवाया जाएगा, जिसमें हरियाणा कमेटी के कर्मचारी नीली व केसरी दस्तार सजा कर शामिल होंगे.धार्मिक समागम में CM मनोहर लाल भी शामिल होंगे..