Haryana: उफ्फ ये बीवी के लिए मोहब्बत, हरियाणा के सबसे बड़े गांव में बनाया गया था 45 एकड़ का बाथरूम
आज आपको हरियाणा के ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहें हैं जहां कभी 45 एकड़ में स्नानघर बनवाया गया था.आपको सुनकर शायद यकीन ना हो लेकिन ये सच है. और सबसे खास बात ये है इसका इतिहास 700 साल से भी पुराना हैं. आपको बता दें यहां के एक राजा ने 45 एकड़ में स्नानघर अपनी पत्नी के लिए बनवाया था जोकी अब तालाब में तब्दील हो चुका हैं.चलिए इस वीडियो के जरिए जानते हैं क्या है इसका इतिहास