Haryana News: लोकसभा चुनाव के लिए 6 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम लगभग तय: सूत्र
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है, हरियाणा में कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर जल्द घोषणा नहीं करेगी. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की तीनी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकों के बाद हरियाणा की 6 लोकसभा सीटों पर पैनल फाइनल हो चुका है. फरीदाबाद सीट से करण दलाल और विजय प्रताप सिंह और गुरुग्राम सीट से कैप्टन अजय सिंह यादव और राव दान सिंह की दावेदारी है. वहीं रोहतक सीट से दीपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा किसी दूसरे नाम की चर्चा नहीं है. सिरसा की रिजर्व सीट से विधायक शीशपाल केहरवाला और पूर्व विधायक जरनैल सिंह की दावेदारी हैं.