Elections 2024: कांग्रेस के दिग्गजों ने लोकसभा चुनाव में क्यों नहीं ठोंकी दावेदारी, हुड्डा ने बताई वजह
Haryana Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस आलाकमान को 10 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारी के लिए लगभग 362 आवेदन मिले हैं. मौजूदा दो विधायकों ने इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. वहीं इस लिस्ट में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, किरण चौधरी , रणदीप सुरजेवाला और कैप्टन अजय यादव में से किसी का भी नाम नहीं है. वहीं इस बारे में पूर्व CM हुड्डा ने कहा कि टिकट को लेकर बैठक की जाएगी, इसमें जिन्होंने आवेदन नहीं किया उन नामों पर भी विचार किया जा सकता है.