Haryana News: IT की नौकरी छोड़ सफेद शहद का उत्पादन कर रहा शख्स, 50 लाख का टर्नओवर
Haryana News: फतेहाबाद के सुरेश कुमार ने एक बड़ी कंपनी की नौकरी छोड़कर शहद के उत्पादन में हाथ आजमाया. देखने में इस शहद का रंग सफेद है. इस शहद की मांग विदेशों तक में है. प्रोग्रेसिव फार्मर के लिए सुरेश कुमार को कई पुरस्कार भी मिले हैं. सुरेश के बिजनेश का टर्नओवर 50 लाख रुपये है. देखें वीडियो...