Haryana big news: हरियाणा के स्टूडेंट पर हनुमान हो गए इतने मेहरबान कि अब उसका नाम पूरी दुनिया में हुआ फेमस
अगर आपके में हुनर है तो वो दुनिया के सामने एक ना एक दिन जरूर आता है. ऐसा कुछ कर दिखाया है चरखी दादरी के दुकानदार के एक बेटे ने. जो कि 11वीं कक्षा छात्र है. जिसका नाम है मनुज सोनी, इस बच्चें ने कॉफी और कपड़े से वैश्य स्कूल के प्रांगण में करीब 72 घंटों की कड़ी मेहनत के बाद 4 हजार स्क्वॉयर फीट आकार की भगवान हनुमान की कलाकृति बनाई. छात्र की कलाकृति गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गई है. आइए जानते हैं खुद बच्चे से उसने कहां से सीखा ये हुनर