नगर निगम चुनाव मामले में अनिल विज ने किया दीपेंद्र पर पलटवार, कहा `छोटे और बड़े हुड्डा अज्ञानी`
May 19, 2023, 14:36 PM IST
Haryana Municipal Elections: 2024 विधानसभा के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे हरियाणा की राजनीति भी गरमाती जा रही है. नगर निगम चुनाव को लेकर दिए गए बयान पर गृह मंत्री अनिल विज ने हमला बोला है. विज ने कहा कि बड़े हों या छोटे हुड्डा, उन्हें ज्ञान नहीं. चुनावों की नजदीकी के कारण लगातार एक दूसरे पर जुबानी हमला बढ़ता जा रहा है.