Haryana New CM: नायब सिंह सैनी को कभी मिले थे सिर्फ 8082 वोट, फिर बढ़ता गया कारवां और बन गए सीएम
हरियाणा में मंगलवार को चली सियासी उठापटक के बाद मनोहर लाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक में नायब सिंह सैनी को अगला सीएम बनाने पर सहमति बन गई. 2009 के चुनाव में नायब सिंह सैनी नारायणगढ़ सीट से चुनाव लड़े थे. इस चुनाव में उन्हें सिर्फ 8082 वोट मिले थे. इसके बाद उनका सियासी सफर कैसा रहा देखें वीडियो.