Haryana News: चुनावी हवा में अब गुब्बारों की एंट्री, अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा पर साधा निशाना
Haryana News: हरियाणा में चुनावों से पहले सियासी गरमा गरमी बनी हुई है. पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के एक बयान पर कहा, कहां धोखा दे दिया, किसको धोखा दिया, किस तरह का धोखा दिया. राजनीति में गुब्बारे बेचना हुड्डा साहब का ही काम है. वह आते है और रंग बिरंगे गुब्बारे बेचकर चले जाते हैं.