Haryana News: हिसार से JJP उम्मीदवार नैना चौटाला ने भरा अपना नामांकन, किया जीता का दावा
Naina Chautala Nomination: जननायक जनता पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रहीं नैना चौटाला ने आज अपना नामांकन भरा है. इस दौरान जेजेपी के सुप्रीमो अजय चौटाला भी मौजूद रहे. नैना चौटाला ने हिसार से जीत का दावा किया है.