Haryana News: किरण ने लिया कांग्रेस को आड़े हाथों, की बेजेपी की तारीफ
Kiran Chaudhary: हाल ही कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कांग्रेस संग अपनी 40 साल की पारी को विराम दिया और बीजेपी में जाकर शामिल हो गई. बीजेपी में शामिल होने के बाद शनिवार को किरण चौधरी ने कहा, 'बीजेपी के मंच पर आकर संतुष्टि मिली.' दूसरी ओर तो सभी नीचे ही नीचे एक-दूसरे को काटने में लगे रहते हैं.