Haryana News: हरियाणा के इस जिले में क्यों बाल मुंडाने की तैयारी कर रही हैं महिलाएं?
NHM Employees Protest: भिवानी में मांग न पूरी होने से नाराज होकर NHM कर्मचारियों ने 18वें दिन सरकार को जगाने के लिए मुंडन कराया. कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार अब भी हमारी मांग नहीं मानेगी तो औरतें भी मुंडन कराएंगी.