Palwal News: पलवल में बदमाशों ने घर के बाहर बैठे युवक पर की फायरिंग
Jul 13, 2024, 11:51 AM IST
Palwal News: पलवल जिले के होडल के गांव गुलावद में पुरानी रंजिश के चलते जान से मारने का मामला सामने आया है. जहां गाड़ी और बाइकों पर सवार होकर आए युवकों ने घर के बाहर कमरे में बैठे युवक पर गोली चला दी. युवक डर के कारण जमीन में गिर गया और बच गया. लेकिन कार में सवार दो आरोपियों को उसके परिजनों व ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ कर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया.