Haryana News: अगर आपके पास है ऐसी बुलेट तो कट सकता है 10 हजार का चालान
Jul 10, 2024, 17:39 PM IST
Panipat News: पानीपत पुलिस ने टैफिक नियमों में सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. पिछले 10 दिनों में पानीपत में लगभग ढाई लाख रुपये से ज्यादा के चालान काटे जा चुके हैं. अगर आपके पास भी ऐसी बुलेट है तो आप भी सावधान हो जाइए वरना आपका भी 10 हजार का चालान कट सकता है.