Haryana News: डॉक्टरों की हड़ताल के चलते अस्पताल में फर्श पर डिलीवरी
Jul 27, 2024, 16:41 PM IST
Haryana News: हरियाणा में भले ही डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है पर मरीजों को इसका खामियाजा उठाना पड़ा है. ऐसा ही एक मामला पानीपत से आया है. जहां एक सरकारी अस्पताल में परिजन महिला को डिलीवरी के लिए लेकर आए थे. परिजनों के मुताबिक गर्भवती महिला की हालत नाजुक थी. लेकिन हड़ताल के चलते डॉक्टरों ने महिला को रेफर कर दिया गया. नर्स महिला को इमरजेंसी गेट के फर्श पर ही बैठा कर चली गई. परिजन इलाज के लिए डॉक्टर से गुहार लगाते रहे, लेकिन अस्पताल के डॉक्टर हड़ताल पर होने की वजह से उनकी एक ना सुनी. कुछ देर बाद महिला ने फर्श पर ही बच्चे को जन्म दे दिया.