Haryana Political Crisis: अविश्वास प्रस्ताव पर बोले दुष्यंत चौटाला- कांग्रेस उठाए कदम, बाहर से देंगे समर्थन
Haryana Political Crisis: हरियाणा में मंगलवार को 3 विधायकों ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था, जिसके बाद से विपक्ष लगातार हमलावर है और सरकार पर अल्पमत होने का आरोप लगा रही है. इसी कड़ी में जेजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर सदन में अविस्वास प्रस्ताव आती है तो जेजेपी उसका समर्थन करेगी. उन्होंने कांग्रेस से भी अपील की कि वो कदम उठाएं.