Haryana Rain: बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम हुआ सुहाना, 28 मई तक लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत
Thu, 25 May 2023-10:13 pm,
Haryana Weather Update: फतेहाबाद में पिछले दो दिनों से रुक-रुक हो रही है हल्की बरसात से लोगों ने राहत की सांस ली है. दो दिनों से हुए मौसम में बदलाव से तापमान भी गिरावट देखी गई है. बीते दिनों में हरियाणा और उसके आसपास के जिलों में 40 डिग्री से भी ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. तो वहीं, फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में के अंतर्गत आने वाले गांवों में आज दोपहर को बारिश हुई और बारिश के साथ ओलावृष्टि भी दर्ज की गई. वहीं शहर में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी भी चली. मौसम परिवर्तन के चलते ठंडक बनी हुई है, तो वहीं मौसम विभाग ने 28 मई तक मौसम के परिवर्तनशील रहने की संभावना जताई है.