Rewari news: कार से टकराई स्कूल वैन 8 बच्चे घायल, गाय की वजह से हुआ हादसा
Jul 12, 2024, 17:33 PM IST
Rewari news: रेवाड़ी में एक स्कूल वैन कार से टकरा गई. बताया जा रहा है गाय को बचाने के चक्कर में वैन सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा गई. वैन की रफ्तार तेज थी. ड्राइवर सहित 8 बच्चे और एक महिला अटेंडेंट हुए घायल. घायलों को रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में कराया गया भर्ती. घटना सनसिटी स्थित रेवाड़ी बाईपास की है.