Rewari Road Accident: मातम में बदलीं खुशियां! हरियाणा में बस-कार की टक्कर, 5 लोगों की मौत
रेवाड़ी महेंद्रगढ़ रोड पर गांव सीहा के पास हरियाणा रोडवेज और बलेनो गाड़ी की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हुई.
दुर्घटना में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. मृतक दादरी जिले के चांगरोड गांव के रहने वाले हैं, वो एक शादी समारोह से लौट रहे थे. तभी ये हादसा हुआ मिली जानकारी के अनुसार, मरने वाले पांचों लोग चरखी दादरी जिले के चांगरोड गांव के रहने वाले हैं.दुर्घटना के बाद कार को जेसीबी की मदद से बस के नीचे से निकल गया. कार में सवार पांचों लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद हुए जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण फौरन मौके पर पहुंचे. सभी को कार से बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने पांचों को मृत घोषित कर दिया. देखिए वीडियो..