Haryana Roadways Accident: रोहतक से जींद जा रही हरियाणा रोडवेज का भीषण एक्सीडेंट, वीडियो आया सामने
Rohtak Jind Roadways Accident: हरियाणा में कोहरे का कहर देखने को मिला, जब रोहतक से जींद जा रही बस की ट्राले से टक्कर हो गई. यात्रियों ने कहा बताया कि हादसा कोहरे की वजह से हुआ है. रोडवेज रोहतक से चलकर जींद जा रही थी, इस दौरान ट्राले के अचानक ब्रेक लगाने के कारण रोडवेज पीछे से आ रही बस और ट्राले के बीच में आ गई. हादसे में कुछ यात्री भी घायल हुए हैं.