Haryana employees strike: हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों की अहम बैठक, 24 जनवरी को करेंगे चक्का जाम!
Charkhi Dadri: हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी अब अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए 24 जनवरी को बसों का चक्का जाम करेंगे. इसके लिए डिपो स्तर पर मीटिंगों का आयोजन किया जा रहा है. रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के वरिष्ठ सदस्यों की अगुवाई में दादरी डिपो में कर्मचारियों ने चक्का जाम करने के बारे में रणनीति बनाई. साथ ही चेतावनी दी कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो चक्का जाम की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है.