School Video: न स्कूल, न कमरे! पेड़ के नीचे बनेगा बच्चों का भविष्य?
Haryana Education: एक स्कूल ऐसा भी, न बिल्डिंग न कमरे-गर्मी, सर्दी, धूप बरसात और आंधी में पेड़ के नीचे बैठ कर पढ़ते हैं बच्चे, वॉटर कूलर के लिए बनाए 2&2 के शैड के नीचे बैठ बच्चे पढ़ने को मजबूर, गांव के चौपाल में लगता है स्कूल, पिछले 7 वर्षों से इसी हालत में पढ़ने को मजबूर हैं मासूम बच्चे और चैन की नींद सोया हुआ है विभाग.