लीबिया की जेल में फंसे 17 हरियाणवी युवकों के लिए `संजीवनी` बने पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह
Aug 01, 2023, 16:44 PM IST
Indian Embassy: हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री संदीप सिंह का लीबिया में फंसे 17 युवकों की रिहाई के लिए प्रयास रंग लाया है. संदीप सिंह ने बताया कि सरकार ने प्रयास शुरू कर दिया है, विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद भारतीय दूतावास ने इन युवकों को लीबिया की त्रिपोली जेल से रिहा करवा कर अपने संरक्षण में ले लिया है. औपचारिकताएं पूरी होने के बाद जल्द ही उन्हें आपातकालीन पासपोर्ट बनवा कर वापस लाया जाएगा. राज्य मंत्री संदीप सिंह पिहोवा दौरे के दौरान विदेशों में फंसे युवकों के पीड़ित परिवारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि एक जुलाई को गांव भैंसी माजरा में उनके दौरे के दौरान इन परिवारों के लोगों ने उन्हें एक मांग पत्र सौंपा था. जिसमें सरकार एवं विदेश मंत्रालय से युवकों को सुरक्षित वापस लाने की मांग की गई थी.