Masoom sharma accident: रोहतक में हादसे का शिकार हुए सिंगर एक्टर मासूम शर्मा, गाड़ी हुई चकनाचूर
Mar 19, 2023, 10:49 AM IST
Masoom sharma accident: हरियाणवी सिंगर और एक्टर Masoom sharma आज सुबह हादसे का शिकार हो गए. रोहतक में MDU के सामने हुए हासदे में मासूम शर्मा की गाड़ी चकनाचूर हो गई. एयरबैग खुलने से मासूम बाल-बाल बच गए. हादसे में दो लोगों के घायल होने की सूचना है. देखें पूरी खबर....