लाइव स्टेज प्रोग्राम में अजय हुड्डा ने मचाया `मेरी जाटनी सै लोड हथियार` गाने पर धमाल
Jun 08, 2023, 17:20 PM IST
Gun Song Haryanvi: हरियाणवी सिंगर और एक्टर अजय हुड्डा की एक वीडियो ने इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. पांच साल पुराने गाने 'Gun' पर एक बार फिर अजय हुड्डा थिरकते नजर आए. वीडियो में अजय हुड्डा फेमस हरियाणवी गाने मैंने छोड़ दी रै गन राखनी, मेरी जाटनी सै लोड हथियार पर प्रफोर्मेंस दे रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इस लाइव प्रोग्राम में हजारों की संख्या में उनके फैंस गाने पर झूमते नजर आ रहे हैं. Youtube पर अजय हुड्डा, राज मवार Gun song के 79 मिलियन व्यूज हैं. देखें वीडियो