Hathi Viral Video: फोटो खींच रही लड़की को देखकर गुस्साए गजराज, सूंड से धक्का देकर पटका
May 16, 2023, 20:41 PM IST
Hathi Viral Video: जंगल में जाकर हमेशा लोग जानवरों की फोटो खींचने लगते हैं. ऐसा ही हाथी के फोटो खींचने का वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें, एक लड़की हाथी का फोटो खींच रही थी, उसी वक्त उससे परेशान होकर हाथी ने लड़की पर अपनी सूंड से हमला कर दिया. लड़की धड़ाम से जमीन पर जा गिरी. देखें वीडियो