Heart Attack: क्या हैं हार्ट अटैक के लक्षण, कारण और इलाज, जानें एक्सपर्ट की राय
Heart Attack Symptoms: दिल्ली की एक रामलीला मंचन के दौरान श्रीराम का किरदार अदा कर रहे 54 साल के कलाकार की हार्ट अटैक स मौत हो गई. बता दें कि श्रीराम का रोल निभाने वाले पिछले 32 साल यह किरदार निभा रहे थे. आखिर दिल की बीमारियों को लेकर कैसे सजग रहें और क्या करें आइए एक्सपर्ट से जानते हैं.