Health Research: एक्सीडेंट में पैर गंवा चुके लोग फिर से चल सकेंगे, AIIMS की ये रिसर्च हो सकती है वरदान साबित
Thu, 29 Feb 2024-4:02 pm,
Health Research: जो लोग चल नहीं पाते, घुटनों या जोड़ों के दर्द की बीमारी की वजह से ज़मीन पर बैठने या उठने से लाचार हो जाते हैं या फिर किसी एक्सीडेंट या लकवे की बीमारी की वजह से पूरी तरह से उनकी टांगे बेजान हो जाती हैं. उन लोगों के लिए दिल्ली एम्स, आईआईटी दिल्ली और डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) मिलकर एक नई रिसर्च तकनीक पर काम कर रहे हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं