मुर्गों ने बनाई `हार्ट शेप` तो लोगों की रह गई आंखें खुली की खुली, देखें मजेदार वीडियो
Aug 11, 2023, 19:22 PM IST
Heart shape video: वायरल वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे की वाह क्या नजारा है. आपने अक्सर इंसानों को हार्ट शेप बनाते हुए देखा होगा, लेकिन क्या कभी मुर्गों को यहीं काम करते देखा है ? चलिए आज देख लीजिए. वायरल वीडियो में युवक ने जमीन पर हार्ट शेप बना रखी है और फिर मुर्गों को दाना खिलाने के लिए उसी शेप अनाज का छिड़काव कर देता है, जिसके बाद ऐसा नजारा देखने को मिला जिसको देख हर कोई हैरान है. देखें वीडियो