Flood News: फतेहाबाद शहर में बाढ़ का खतरा बरकरार, नेशनल हाइवे के बीचों बीच भरा पानी
Jul 21, 2023, 11:45 AM IST
Flood News: फतेहाबाद में घग्गर नदी व रंगोई नाले के ओवरफ्लो होने व तटबंध टूटने से आई बाढ़ कारण करीब 115 गांव जलमग्न हैं। जिले में 12 हजार ढाणियां बाढ़ की चपेट में आ चुकी हैं। जाखल क्षेत्र की 200 ढाणियां बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं.