बेटी ने की मुस्लिम लड़के से शादी तो पिता ने ओढ़ाया जिंदा लड़की को कफन, वीडियो वायरल
Jun 26, 2023, 16:37 PM IST
Love marriage video: मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक हिंदू युवती के मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह से नाराज पिता और परिवार वालों ने जिंदा बेटी को ही थाने में कफन ओढ़ा कर माला पहना दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो नाहरगढ़ थाने का है. जानकारी के अनुसार नाहरगढ़ थाना क्षेत्र की एक युवती ने घर से भागकर मुस्लिम युवक के साथ प्रेम विवाह किया था. इस प्रेम विवाह के बाद युवती की गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने थाने में करवाई थी. जब युवती थाने पहुंची तो परिजनों ने उसे प्रेम विवाह के बंधन तोड़ कर वापस घर लौटने की गुहार लगाई लेकिन जब बेटी नहीं मानी तो परिजनों ने नाराज होकर थाने में ही युवती को कफन ओढ़ा कर माला पहना दी इस दौरान वे कहते रहे कि ईसने मुस्लिम युवक से प्रेम विवाह कर लिया है इसलिए आज से यह हमारे लिए मर गई है.