Hisar Video: जनता के बीच पहुंच हुड्डा ने बताई मन की टीस, कहा- गठबंधन से लूंगा टक्कर
Hisar Video: हिसार में आज कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विपक्ष आपके समक्ष रैली को संबोधित किया. इस बीच हुड्डा ने कहा कि ये प्रोग्राम 'विपक्ष आपके समक्ष' नहीं बल्कि अब ये 'विकल्प आपके समक्ष हैं' भाजपा जेजेपी को भगाओ, कांग्रेस को लाओ. मेरे मन मे टीस हैं कि साल 2014 में मेरा हरियाणा नौकरी देने में, तरक्की में नंबर एक था, आज वो प्रदेश भ्रष्टाचार, अपराध और कर्ज में नंबर एक हो गया है. मेरी उम्र 76 साल हो गई है, मैं इनसे टक्कर लेना चाहता हूं. आज मैं आप सबसे पूछना चाहता हूं कि आप मेरा साथ दोगे या नहीं?